Coolie No. 1- 2020 Movie Review In Hindi

Coolie No. 1- 2020 Movie Review In Hindi

भाई मैं ने बहुत हिमत कर के वरुण धवन की फ़िल्म Coolie No.1 देखी फ़िल्म से जितनी उमीद थी उसे भी जादा घटिया निकली लेकिन आप लोगो को बताने के लिए इस फ़िल्म को मैंने अंत तक देखा मुझे लगा फ़िल्म में कुछ तो नया होगा लेकिन फ़िल्म में न तो कुछ नया था न किसी ने नया करने की कोशिस भी नहीं की है वरुण से जो उमीद थी उसे भी जादा एक्टिंग कर दी जिसे ओवर-एक्टिंग बोलते है तो चलिए आप को अपना अनुभव बताता हु जिसे रिव्यु कहते है ।

About Movie:-

कुली नंबर.1 1995 में आई गोविंदा की कुली नंबर वन से रीमेक की गई है फिल्म में एक जगह पर भी चेंज नहीं किए गए हैं जैसा कि उम्मीद था । फिल्म के कास्ट में वरुण धवन,
सारा अली खान, राजपाल यादव आदि कलाकार देखने को मिलने वाले हैं इस फिल्म में वरुण धवन ने जो किया है वह हर हीरो नहीं कर पाता ओवर एक्टिंग फिल्म के डायरेक्टर सेम है डेविड धवन जिन्होंने 1995 में आई हुई कुली नंबर‍. को डायरेक्टर किया था। फिल्म को अमेजॉन प्राइम वीडियो पर 25 दिसंबर को रिलीज की गई थी आप इस फिल्म को ऑनलाइन वॉच कर सकते हैं अमेज़न प्राइम वीडियो पर ।

Movie Review:-

फिल्म की कहानी सबको पता ही है क्योंकि 1995 में आई हुई कुली नंबर वन सबने देखी है मैं सिर्फ यहां पर वरुण धवन सारा अली खान और डेविड धवन के डायरेक्शन और एक्टिंग काे रिव्यू करूंगा क्योंकि वरुण धवन ने जुड़वा-2 में जो ओवरएक्टिंग की थी उससे भी ऊपर इस फिल्म में किया है और सारा अली खान का एक्सप्रेशन सेम टू सेम होता है हर सिचुएशन में फिल्म चाहे कॉमेडी हो चाहे वह सीरियस हो उनके चेहरे पर ज्यादा कुछ परिवर्तन नहीं आता लगता है खान मैम एक्टिंग क्लास ठीक से ज्वाइन नहीं की सबसे बड़ी बात तो यह है डेविड धवन ने गोविंदा सर को एक भी क्रेडिट नहीं दिया इस फिल्म में यह सोच नहीं है बात है फिल्म के बारे में ज्यादा कुछ बताने की जरूरत नहीं है अगर आप वरुण धवन के फैन हैं तो आप इस मूवी को वॉच कर सकते हो वरना इस फिल्म को छूने की कोशिश ना करें सेहत के लिए हानिकारक हो सकती है।

About Rating:-

फिल्म में अगर लास्ट या फिर बीच में कोई चेंजेज भी किए होते तो मूवी को कोई रेटिंग देने में तकलीफ नहीं होती लेकिन फिल्म को जैसा का तैसा रिमेक कर दिया है तो हम कह सकते हैं इस फिल्म को देखना मतलब अपना टाइम बर्बाद करना है तो मैं अपने अनुभव से इस मूवी को 5/1.5 की रेटिंग दूंगा यह मेरा पर्सनल अनुभव है इससे मूवी और मेकर्स का कोई लेना देना नहीं है।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *